Future Perfect Tense in Hindi - Rules, Examples
"Future Perfect Tense" को हिंदी में पूर्ण भविष्य काल कहा जाता है। इस Tense के वाक्यों से हमें यह बोध होता है की कार्य भविष्य में किसी समय पर हो चूका होगा। इस Tense में Past Perfect Tense की तरह Before/After का प्रयोग होता है, जिसमे एक कार्य दुसरे कार्य के पहले या बाद में पूरा हो चूका होगा। इस प्रकार के वाक्यों में जो कार्य पहले पूरा होगा उसके लिए Future Perfect Tense का प्रयोग होगा तथा बाद में होने वाले कार्य के लिए Simple Present Tense का प्रयोग होगा।
अगर पहचान हिंदी वाक्यों से करना हो तो, जिस वाक्य के क्रिया के अंत में "चूका होगा/चुकी होगी/चुके होगे/चूका रहूँगा" रहे तो उन्हें Future Perfect Tense में अनुवाद करें और बाकी को Simple Present Tense में।
Future Perfect Tense Examples in Hindi to English:-
- वह काम कर चूका होगा। ➔ He will have done the job.
- तुम्हारे बोलने से पहले वह लिख चूका होगा। ➔ He will have written before you speak.
- उसके आने के बाद मैं जा चूका रहूँगा। ➔ He arrives after I shall have gone.
Future Perfect Tense in Hindi |
Future Perfect Tense में कर्ता के अनुसार shall have या will have का प्रयोग करना होता है। इस Tense को अच्छे से समझने के लिए आपको पहले shall और will का प्रयोग एवं Simple Present Tense को अच्छे से समझना होगा।
Future Perfect Tense Identification | पहचान
हिंदी वाक्यों के क्रिया के अंत में यदि चूका रहूँगा/चुकी रहूंगी/चुके रहेंगे/चूका होगा चुकी होगी/चुके होंगे इत्यादि रहे तो उस वाक्य का अनुवाद Future Perfect Tense में किया जाता है।
अगर वाक्य में दो कार्य न हुए हो और क्रिया के अंत में "चूका + होगा/होगी/रहेगा" इत्यादि रहे तब भी उसका अनुवाद इसी tense के अनुसार होगा।
पहचान | उदाहरण |
---|---|
चूका रहूँगा/चुकी रहूंगी/चुके रहेंगे/चूका रहेगा |
मैं खेल चूका रहूँगा। I shall have played. |
चूका होगा/चुकी होगी/चुके होंगे |
वह खेल चूका होगा। He will have played. |
वाक्यों का क्रम | Sequence of Sentence in Future Perfect Tense
पूर्ण भविष्य काल या Future Perfect Tense के वाक्यों का अनुवाद करते समय आप यह ध्यान रखें की यह दो Tenses का मिश्रण हो सकता है एक तो Future Perfect और दूसरा Simple Present का वाक्य होगा।
अब आपको यह समझना है की इन Tenses का Sequence (क्रम) क्या होगा पहले किस tense को रखें और बाद में किस टेंस को रखें?
सामान्यतः Future Perfect Tense को हमलोग Before या After के पहले रखते हैं। लेकिन वाक्य में हुई दो कार्यों में से आप किसी एक कार्य के ऊपर ज्यादा जोर देंना चाहते हैं तो आप उसे पहले रखें। जैसे -
1. उसके आने के बाद मैं जा चूका रहूँगा।
He arrives after I shall have gone. (यहाँ Future Perfect Tense का प्रयोग After के बाद हुआ है और यहाँ पर उसके आने वाली घटना पर ज्यादा जोर दिया गया है।)
2. उसके आने के बाद मैं जा चूका रहूँगा।
I shall have gone after he arrives. (यहाँ पर जाने वाली घटना पर ज्यादा जोर देकर बोला जा रहा है।)
कर्ता के साथ shall have और will have का प्रयोग
कर्ता के साथ shall have और will have का प्रयोग shall और will के नियम के अनुसार किया जाता है। यहाँ पर have का प्रयोग सभी Subjects में सामान रहेंगे। सामान्य वाक्यों के लिए I/we के साथ shall have और अन्य के लिए will have का प्रयोग होगा।
कई बार जब वाक्यों को जोर देकर कहा जाता है, ऐसे में I/we के साथ will have और अन्य के साथ shall have का प्रयोग करना है। नीचे दिए गए उदाहरण को देखें।
सामान्य वाक्य
- मैं अपना काम ख़त्म कर चूका रहूँगा।
- I shall have completed my work.
जोर देकर बोले जाने वाले वाक्य
- मैं अवश्य ही अपना काम ख़त्म कर चूका रहूँगा।
- I will have completed my work.
Person | Singular | Plural |
---|---|---|
First Person | I shall have | We shall have |
Second Person | You will have | You will have |
Third Person | He/She/It/Name will have | They/The boys will have |
Future Perfect Tense के साथ Verb Forms का प्रयोग
Future Perfect Tense के साथ verb के Third form (V3) का प्रयोग होगा। वाक्य में यदि दो कार्यों का उल्लेख हो जिसमे एक कार्य दुसरे कार्य के पहले/बाद में हुई हो तो बाद में हुए कार्य के लिए Simple Present Tense के नियम के अनुसार V1 या V5 का प्रयोग होगा।
इस प्रकार, Future Perfect Tense के साथ V1, V3 और V5 में से किन्ही एक या दो क्रिया का प्रयोग होगा। क्रिया के पांचो रूपों को संक्षेप में समझने के लिए नीचे दिए गए चित्र को देखें।
Future Perfect Tense Sentences in Hindi (Affirmative)
Affirmative Sentences को हिंदी में सकरात्मक वाक्य कहा जाता है इस प्रकार के वाक्य सामान्य रूप से कहे जाते हैं। इसमें not शब्द का प्रयोग नहीं होता और न ही कोई प्रश्न वाले शब्द होते हैं। इन्हें बनाने के नियम निम्नलिखित हैं।
Structure |
---|
Subject + Shall/will + have + V3 + Object (if applicable) OR Subject + Shall/will + have + V3 + Object + before + Subject + V1/V5 + Object |
आगे बढ़ने से पहले कुछ चीज़ें आप समझ ले तो आपको अनुवाद करने में कभी कोई दिक्कत नहीं आयेगी। जब हम मिश्रित वाक्यों की बात करते हैं तो उसमे दो Subjects का होना आवश्यक है, लेकिन कई वाक्यों में ऐसा नहीं होता जैसे - "नहाने के बाद वह कपड़े बदल चूका होगा।" इस वाक्य में एक ही Subject है लेकिन कार्य दो हुए है। इन्हें समझने के लिए कुछ शब्दार्थों को देखिये:-
- नहाना (bath) ≠ नहाने के बाद (after bathing)
- पढना (read) ≠ पढने से पहले (after reading)
- खाना (eat) ≠ खाने से पहले (before eating)
- बैठना (sit) ≠ बैठने से पहले (before sitting)
आपने देखा की क्रिया के अंत में 'ना' को 'ने' में बदल देने से अंग्रेजी में वह V4 बन जाता है। ऐसे वाक्यों का अनुवाद करते समय Simple Present Tense का प्रयोग नहीं होगा।
- रात (night) ≠ रात होने से पहले (before nightfall)
- सुबह (morning) ≠ सुबह होने के बाद (after dawn)
- शादी (marriage) ≠ शादी होने के बाद (after getting married)
इन वाक्यों में भी Simple Present Tense का प्रयोग नहीं होगा।
Note: अगर Future Perfect Tense के हिंदी वाक्यों में "बाद" शब्द के आगे या "पहले" शब्द के पहले वाले वाक्य में, कोई Subjects न हो तो कर्ता के अभाव में उस जोड़ने वाले वाक्य का अंग्रेजी अनुवाद Simple Present Tense में नहीं होगा।
उदाहरण
- तुम्हारे आने के पहले वह जा चूका होगा।
- He will have gone before you come.
- पुलिस के आने से पहले चोर भाग चुके होंगे।
- The thieves will have fled before the police come.
- शादी होने से पहले झगडा सुलझ चूका होगा।
- The fight will have settled before the marriage takes place.
- शादी होने से पहले वह बहुत पैसे कमा चूका होगा।
- He will have earned lots of money before getting married.
- तुम्हारे जाने से पहले वह कर्ज़ ले चूका होगा।
- He will have taken the loan before you go.
- वह सो चुकी होगी।
- She will have slept.
- मैं पढ़ चूका रहूँगा।
- I shall have read.
- भूख लगने के बाद हमलोग खा चुके होंगे।
- We shall have eaten after feeling hungry.
- नहाने के बाद वह कपड़े बदल चूका होगा।
- He will have changed his clothes after bathing.
- रात होने से पहले हमलोग घर पहुँच चुके होंगे।
- We shall have reached home before nightfall.
Negative Sentences of Future Perfect Tense
Negative Sentences में not का प्रयोग shall/will और have के बीच में किया जाता है। जैसे -
- Shall not have
- Will not have
आप चाहे तो shall/will और not को मिलाकर भी लिख सकते हैं। जैसे -
- Shall + not = Shan't
- Will + not = Won't
आइये अब हम वाक्यों के बनावट (structure) को देखते है।
Structure |
---|
Subject + Shall/will + not + have + V3 + Object (if applicable) OR Subject + Shall/will + not + have + V3 + Object + before + Subject + V1/V5 + Object |
Note: Future Perfect Tense के अंग्रेजी वाक्यों में after के पहले या before के बाद do not या don't का प्रयोग नहीं होगा। अंग्रेजी के Double Negative नियम के अनुसार ऐसा करना गलत होगा। इसी प्रकार से हिंदी वाक्यों में भी "पहले/बाद" से पहले "नहीं" का प्रयोग नहीं कर सकते क्योंकि ऐसे वाक्य Confusing होते है और इनका अर्थ स्पष्ट नहीं हो पाता। जैसे - तुम्हारे नहीं आने के पहले वह जा चूका होगा (He will have gone before you didn't come.) इस वाक्य में अगर हम "नहीं" को हटा भी दें तो अर्थ वही रहेगा।
उदाहरण
- बारिश ख़त्म होने के बाद टेक्सी नहीं आ चूकी होगी।
- The taxi will not have arrived after the rain stops.
- अँधेरा होने के बाद बल्ब नहीं जल चुकी होगी।
- The bulb will not have lit after dark.
- फसल काटने के बाद जमीन नहीं बिक चुकी होगी।
- The land will not have sold after reaping the corps.
- वैधता ख़त्म होने से पहले रिचार्ज नहीं हो चूका होगा।
- The recharge will not have done before validity ends.
- फिल्म देखने के बाद वह नहीं सो चूका होगा।
- He will not have slept after watching the movie.
- माँ के जाने से पहले पूजा खाना बना चुकी होगी।
- Pooja will have cooked before the mother goes.
Interrogative Sentences
Interrogative Sentence बनाते समय सबसे पहले Future Perfect Tense उसके बाद Simple Present Tense का प्रयोग होगा। वाक्य में चाहे before/after कुछ भी हो इससे फर्क नहीं पड़ता। इस प्रकार के वाक्यों में Subject को shall/will और have के बीच में रखा जाता है और Question Word से वाक्य को शुरू किया जाता है।
- Future Perfect Tense + Before/After + Simple Present Tense
Structure |
---|
Q.Word + Shall/Will + Subject + have + V3 + Object OR Q.Word + Shall/Will + Subject + have + V3 + Object + before/after + Subject + V1/V5 + Object |
उदाहरण
- तुम क्या बोल चुके होगे?
- What will you have spoken?
- वह कैसे खेल चूका होगा?
- How will he have played?
- मैं क्यों जा चूका रहूँगा?
- Why will I have gone?
- तुम कब आ चुके होगे?
- When will you have come?
- वैद्यता ख़त्म होने से पहले मैं कैसे इस्तेमाल कर चूका रहूँगा?
- How will I have used before validity ends?
- उनसे मिलने से पहले तुम उसे कैसे जान चुके होंगे?
- How will you have known him before meeting him?
- अंग्रेजों के जाने से पहले पहले भारत कैसे आजाद हो चूका रहेगा?
- How will India have freed before the Englishmen leave?
- उसके चाचा के मरने के बाद वह कैसे अनाथ हो चूका रहेगा?
- How will he have remained an orphan after his uncle's death?
- फिल्म देखने के बाद वह कहाँ खो चूका रहेगा?
- Where will he have lost after watching the movie?
- मुझसे मिलने के बाद तुम कहाँ जा चुके रहोगे?
- Where will you have gone after meeting me?
Negative Interrogative Sentences
Negative Interrogative Sentences में not का प्रयोग Subject के बाद होगा और Subject + not को shall/will और have के बीच में रखा जाता है।
Structure |
---|
Q.Word + Shall/Will + Subject + not + have + V3 + Object OR Q.Word + Shall/Will + Subject + not + have + V3 + Object + before/after + Subject + V1/V5 + Object |
उदाहरण
- तुम क्यों नहीं जा चुके रहोगे?
- Why will you not have gone?
- वह क्यों नहीं पढ़ चूका होगा?
- Why will he not have read?
- वह तुम्हे कैसे नहीं पीट चूका होगा?
- How will he not have beaten you?
- वे लोग कब नहीं जाग चुके होंगे?
- When will they not have woken up?
- वह कहाँ घर नहीं खरीद चूका होगा?
- Where will he not have bought a home?
- तुम शिक्षक के आने से पहले क्यों अपना घर कामनहीं कर चुके होगे?
- Why will you not have done your homework before the teacher comes?
- मेहनत करने के बाद वह अमीर क्यों नहीं बन चूका होगा?
- Why will he not have become rich after working hard?
- तुम्हारी याद आने से पहले मैं शादी क्यों नहीं कर चूका रहूँगा?
- Why will I not have gotten married before remembering you?
Yes-No Type Interrogative | 'क्या' से शुरू होने वाले वाक्य
'क्या' से शुरू होने वाले वाक्यों में 'क्या' शब्द का अनुवाद नहीं होगा। इसमें वाक्यों को shall/will से शुरू किया जाता है।
Structure |
---|
Shall/Will + Subject + have + V3 + Object OR Shall/Will + Subject + have + V3 + Object + Before/After + Subject + V1/V5 + Object |
उदाहरण
- क्या सूर्यास्त से पहले वे लोग अपना काम खत्म कर चुके होंगे?
- Will they have completed their work before the sun sets?
- क्या सूर्यास्त के बाद लड़के लोग घर जा चुके होंगे?
- Will the boys have gone after the sun sets?
- क्या तुम दरवाजा खोल चुके होगे?
- Will you have opened the door?
- क्या मैं तुमसे मिल चूका रहूँगा?
- Shall I have met you?
- क्या वह चाकू नीचे रख चुकी होगी?
- Will she have put the knife down?
Yes-No Type Negative Interrogative Sentences
Structure |
---|
Shall/Will + Subject + not + have + V3 + Object OR Shall/Will + Subject + not + have + V3 + Object + Before/After + Subject + V1/V5 + Object |
उदाहरण
- क्या वह नहीं सो चुकी होगी?
- will she not have slept?
- क्या तुम्हारे आने से पहले वह नहीं सो चुकी होगी?
- Will she not have slept before you come?
- क्या वह नहीं खा चूका होगा?
- Will he not have eaten?
- क्या खाने से पहले बाद वह नहीं खा चूका होगा?
- Will he not have eaten before you eat?
- क्या वह नहीं खेल चूका होगा?
- Will he not have played?
- क्या तुम्हारे मना करने से पहले वह नाही खेल चूका होगा?
- Will he not have played before you forbid?
Future Perfect Tense Exercise in Hindi
Translate into English:-
- तुम यह फिल्म देख चुके होगे।
- दिनेश उस काम को अकेले कर चूका होगा।
- मेरी बहन की शादी हो चुकी होगी।
- मोबाइल चार्ज हो चूका होगा।
- तुम नहीं पहुँच चुके होगे।
- वह नहीं खेल चूका होगा।
- समान नहीं बिक चूका होगा।
- समान क्यों बिक चूका होगा?
- लोग क्यों खरीद चुके होंगे?
- वह कैसे परेशान हो चूका होगा?
- वह कब अमीर बन चूका होगा?
- क्या मेरे खरीदने से पहले समान बिक चूका होगा?
- रिलीज़ होने से पहले फिल्म क्यों वायरल हो चुकी होगी?
- क्या तुम फिल्म देख चुके होगे?