Past Continuous Tense Exercise in Hindi | Test

इस पोस्ट में Past Continuous Tense का Exercise हिंदी में दिया गया है, जिसमे आपको दिए गए हिंदी वाक्यों को अंग्रेजी में लिखकर अपने knowledge का test ले सकते हैं. इस exercise में 25 में से 25 अंक प्राप्त करने के लिए आपको पहले Past Continuous Tense in Hindi को अच्छे से पढना होगा साथ ही आपको was और were का प्रयोग आना चाहिए.

ध्यान रहे की Past Continuous Tense के वाक्यों में क्रिया का fourth form (V4) का प्रयोग होता है, क्रिया के इन रूपों और इनके बदलने के नियमों को समझने के लिए आप verb forms को पढ़ सकते हैं जहाँ आपको दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाले महत्वपूर्ण शब्दों की सूची भी मिलेगी.


Past Continuous Tense Exercise in Hindi on a computer screen

Instruction

  • इस exercise में कुल 25 प्रश्न हैं।
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए 30 सेकंड का समय निर्धारित हैं।
  • Submit button पर क्लिक करने के बाद अगले प्रश्न का इंतजार करें।
  • एक प्रश्न का दो बार उत्तर देने से अंक में कोई बदलाव नहीं होगा।
  • गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटे जायेंगे।
  • संकुचित शब्दों का प्रयोग न करें। जैसे: wasn't ✘ , was not ✔
  • Page Refresh होने पर Exercise का progress reset हो जायेगा।
  • Question को skip करने के लिए बिना उत्तर दिए submit बटन पर क्लिक करें।

    Past Continuous Tense Translation Exercise

    Translate the given sentence into English:-

    Score: 0 / 25
    Next Post Previous Post
    No Comment
    Add Comment
    comment url