Past Perfect Tense Exercise in Hindi

अगर केवल Past Perfect Tense की बात किया जाए तो यह Tense का सबसे आसान टॉपिक है. हिंदी वाक्यों में इसकी पहचान चूका था/चुकी थी/चुके थे इत्यादि से होती है. इन वाक्यों को बनाने के लिए आपको subject + had + V3 का structure follow करना होता है. दिक्कत तब आती है जब इस टेंस के साथ present indefinite tense के वाक्यों को मिला दिया जाता है, मैं इन्हें मिश्रित वाक्य कहता हूँ. उदाहरण के लिए,

"रमेश के जाने के बाद वह आया." इस वाक्य में चूका था/चुकी थी/चुके थे इत्यादि का प्रयोग नहीं हुआ है लेकिन वाक्य का अर्थ है "रमेश जा चूका था, उसके बाद वह आया." अगर आपने Past Perfect Tense का अध्ययन नहीं किया है, तो पहले इसे पढ़िए बिना पढ़े आप इस exercise को solve करने का प्रयास करेंगे तो निश्चित रूप से fail ही होंगे.


Past Perfect Tense Exercise in Hindi on a computer screen

Instructions

  • इस exercise में कुल 25 प्रश्न हैं।
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए 30 सेकंड का समय निर्धारित हैं।
  • Submit button पर क्लिक करने के बाद अगले प्रश्न का इंतजार करें।
  • एक प्रश्न का दो बार उत्तर देने से अंक में कोई बदलाव नहीं होगा।
  • गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटे जायेंगे।
  • संकुचित शब्दों का प्रयोग न करें। जैसे: hadn't ✘ , had not ✔
  • Page Refresh होने पर Exercise का progress reset हो जायेगा।
  • Question को skip करने के लिए बिना उत्तर दिए submit बटन पर क्लिक करें।

Past Perfect Tense Translation Exercise

Translate the given sentence into English:-

Score: 0 / 25
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url