Use of Have to, Has to and Had to In Hindi

Had, have और has का प्रयोग सामान्यतः अधिकार के भाव को व्यक्त करने के लिए किया जाता है, लेकिन इन शब्दों के बाद "to" लगा देने से इनके प्रयोग पूरी तरह से बदल जाते हैं। Has to, had to या have to का प्रयोग अधिकार के भाव को व्यक्त ना कर, अनिवार्यता को दर्शाते हैं।

Present Tense के लिए हमलोग have/has to का प्रयोग करते हैं जिसमे से has to का प्रयोग कर्ता के अनुसार केवल और केवल सकरात्मक वाक्यों में किया जाता है। Past Tense में सिर्फ सकरात्मक वाक्यों के साथ had to का प्रयोग होता है, एवं Future Tense के लिए will have to का प्रयोग होगा।

Type Present Past Future
Affirmative Sentences Have/Has to Had to Will Have to
Negative & Question Do/Does Have to Did Have to Will Have to

सामान्यतः Future Tense में I और We के साथ shall का प्रयोग होता है, लेकिन अनिवार्यता वाले वाक्यों में हमें कभी भी shall का प्रयोग नहीं करना चाहिए। केवल will का प्रयोग करें।

इस लेख में हमलोग इस प्रकार के वाक्यों को बनाना सीखेंगे और देखेंगे कि अलग-अलग Tense में इनके structure किस प्रकार होते है।


Use of Have to, Has to and Had to In Hindi

Use of Have/Has/Had to in Hindi

वाक्य में Had to, Has to या Have to का प्रयोग अनिवार्यता, मजबूरी या विवशता को दर्शाने के लिए किया जाता हैं। इन वाक्यों से पता चलता है कि किसी कार्य का होना अनिवार्य है। जैसे:

  • मुझे कठिन परिश्रम करना पड़ता है। ➔ I have to work hard.
  • उसे यह काम करना पड़ता है। ➔ He has to do this work.
  • तुम्हे बाज़ार जाना होगा। ➔ You will have to go to the market.
  • ख़राब मौसम के कारण उसे ठहरना पड़ा। ➔ He had to stay due to bad weather.

उदाहरण के लिए आपको बाज़ार जाकर सब्जी लाना पसंद नहीं है लेकिन आपकी माँ कहती है, "तुम्हे बाज़ार जाना होगा (You will have to go to the market.)" इस वाक्य में विवशता का भाव है।

इसी प्रकार भारत में रोजगार की समस्या है, जिस वजह से युवाओं को वे काम करने पड़ते हैं जो उन्हें करना पसंद नहीं है, तो आप कह सकते हैं, "उसे यह काम करना पड़ता है (He has to do this work.)" इस वाक्य में मजबूरी का भाव है।

आगे के भाग को समझने के लिए आपको English Translation के निम्नलिखित विषयों का ज्ञान होना आवश्यक है:-

उपर्युक्त विषयों को आप एक बार पढ़ अवश्य लें।

पहचान

वाक्यों में Have/Has/Had to का प्रयोग करने के लिए मुख्यतः यह देखा जाता है कि वाक्य में कोई मजबूरी का भाव रहे इसके बाद structure की पहचान के लिए नीचे चित्र में दिए गए टेबल को समझें।

have to had to has to identification in hindi sentence

कर्ता के साथ Had/Has/Have to का प्रयोग

Subject Had/Has/Have to
I HAVE TO, HAD TO, WILL HAVE TO
WE HAVE TO, HAD TO, WILL HAVE TO
YOU HAVE TO, HAD TO, WILL HAVE TO
HE/SHE HAS TO, HAD TO, WILL HAVE TO
IT HAS TO, HAD TO, WILL HAVE TO
NAME (MANOJ, RAJU ETC) HAS TO, HAD TO, WILL HAVE TO
THEY HAVE TO, HAD TO, WILL HAVE TO
MANOJ AND RAJU HAVE TO, HAD TO, WILL HAVE TO
THE TEACHERS/BOYS/FARMERS HAS TO, HAD TO, WILL HAVE TO
THE TEACHER/BOY/FARMER HAVE TO, HAD TO, WILL HAVE TO
YOU AND I HAVE TO, HAD TO, WILL HAVE TO

Use of Has to and Have to in Present Tense

Present Tense के वाक्यों में कर्ता के अनुसार have या has का प्रयोग होगा, आप ऊपर बताये गए टेबल का reference ले सकते हैं।

Structure
S + Have/Has to + V1 + O
  • उसे पढ़ाना होता है।
    • He has to study.
  • मुझे खाना बनाना पड़ता है।
    • I have to cook.
  • मुझे ऑफिस जाना पड़ता है।
    • I have to go to the office.
  • मनोज को 8 बजे घर जाना पड़ता है।
    • Manoj has to go home at 8 O'clock.
  • रामू को गायों का देखभाल करना पड़ता है।
    • Ramu has to look after the cows.
  • मुझे परीक्षा देने के लिए कोलकाता जाना है।
    • I have to go to Kolkata to appear for the examination.
  • मुझे ब्रश करना है।
    • I have to brush (my teeth.)

Use of 'Have to' in Future Tense With 'Will'

Future Tense के वाक्यों में केवल have to का प्रयोग किया जाता है लेकिन इसके पहले will का प्रयोग होगा।

Structure
S + Will Have to + V1 + O
  • मुझे जाना होगा।
    • I will have to go.
  • उसे पढ़ना होगा।
    • He will have to read.
  • उसे तेज दौड़ना होगा।
    • He will have to run faster.
  • आपको खुद की देखभाल करनी होगी।
    • You will have to take care of yourself.
  • आपको 9 बजे तक यह काम पूरा करना होगा।
    • You will have to complete this work by 9 O'clock.

Use of Had to in Past Tense

Past Tense में आपको सभी subjects के साथ केवल had का ही प्रयोग करना है। इन वाक्यों में क्रिया शब्द के के बाद पड़ा या पड़ा था प्रयुक्त रहता है।


Structure
S + Had to + V1 + O
  • मुझे वापस आना पड़ा/पड़ा था।
    • I had to come back.
  • उसे खेलना पड़ा।
    • He had to play.
  • अजय को काम करना पड़ा।
    • Ajay had to work.
  • नेहा को इंतजार करना पड़ा।
    • Neha had to wait.
  • मुझे अंग्रेजी सीखना पड़ा।
    • I had to learn English.

संकुचन

संकुचन उन शब्दों को कहा जाता है, जिसमे दो शब्दों को मिलकर apostrophe (') का प्रयोग करते हुए एक शब्द बनाया जाता है। जैसे:

  • Do + not Don't
  • Does + not Doesn't
  • Did + not Didn't
  • Will + not Won't

Note: अनिवार्यता वाले वाक्यों में Has/Had to का प्रयोग केवल और केवल सकरात्मक (affirmative) वाक्यों में किया जाता है।

Use of Have to in Negative Sentences

Structure

Present Tense

S + Do/Does + Not + Have to + V1 + O

Past Tense

S + Did + Not + Have to + V1 + O 

Future Tense 

S + Will + Not + Have to + V1 + O

  • आपको नहीं जाना पड़ता है।
    • You don't have to go.
    • You do not have to go.
  • आपको नहीं जाना पड़ा था।
    • You didn't have to go.
    • You did not have to go.
  • आपको नहीं जाना होगा/पड़ेगा।
    • You won't have to go.
    • You will not have to go.
  • उसे नहीं खेलना पड़ता है।
    • He doesn't have to play
    • He does not have to play.
  • उसे नहीं खेलना पड़ा था।
    • He didn't have to play.
    • He did not have to play.
  • उसे नहीं खेलना होगा/पड़ेगा।
    • He won't have to play.
    • He will not have to play.
  • मुझे अंग्रेजी नहीं सीखना पड़ता है।
    • I don't have to learn English.
    • I do not have to learn English.
  • मुझे अंग्रेजी नहीं सीखना पड़ा था।
    • I didn't have to learn English.
    • I did not have to learn English.
  • मुझे अंग्रेजी नहीं सीखना होगा।
    • I won't have to learn English
    • I will not have to learn English.

WH family Interrogative Sentences

Structure

Present Tense 

Q.W + Do/Does + S + Have to + V1 + O? 

Past Tense 

Q.W + Did + S + Have to + V1 + O? 

Future Tense 

Q.W + Will + S + Have to + V1 + O?

  • आपको क्यों काम करना है?
    • Why do you have to work?
  • आपको क्यों काम करना था?
    • Why did you have to work?
  • आपको क्यों काम करना होगा?
    • Why will you have to work?
  • तुम्हे कब दवा खानी है?
    • When do you have to take medicine?
  • तुम्हे कब दवा खानी थी?
    • When did you have to take medicine?
  • तुम्हे कब दवा खानी होगी?
    • When will you have to take medicine?
  • तुम्हे क्या करना पड़ता है?
    • What do you have to do?
  • तुम्हे क्या करना पड़ा था?
    • What did you have to do?
  • तुम्हे क्या करना होगा?
    • What will you have to do?

"क्या" से शुरू होने वाले वाक्य

Structure

Present Tense 

Do/Does + S + Have to + V1 + O? 

Past Tense 

Did + S + Have to + V1 + O? 

Future Tense 

Will + S + Have to + V1 + O?

  • क्या मनोज को पढना पड़ता है?
    • Does Manoj have to study?
  • क्या मनोज को पढना पड़ा था?
    • Did Manoj have to study?
  • क्या मनोज को पढना होगा/पड़ेगा?
    • Will Manoj have to study?
  • क्या आपको लड़ना पड़ता है?
    • Do you have to fight?
  • क्या आपको लड़ना पड़ा था?
    • Did you have to fight?
  • क्या आपको लड़ना होगा/पड़ेगा?
    • Will you have to fight?
  • क्या आपको अपने दोस्त की मदद करनी पड़ती है?
    • Do you have to help your friend?
  • क्या आपको अपने दोस्त की मदद करनी पड़ी थी?
    • Did you have to help your friend?
  • क्या आपको अपने दोस्त की मदद करनी होगी?
    • Will you have to help your friend?

Have to और Has to में होने वाली सामान्य गलतियाँ

एक बात का ध्यान रखें की अगर वाक्य में अनिवार्यता या विवशता का भाव न रहे तो कभी भी have to, has to या had to का प्रयोग नहीं करना चाहिए। ध्यान दें की कहीं वाक्य में इच्छा का भाव तो नहीं है। अगर वाक्य में विवशता से अधिक इच्छा का भाव हो तो "Want" का प्रयोग करें। जैसे:

  • मुझे खेलना है।
    • I have to play. (अर्थ: मुझे खेलना पड़ता है।)
    • I want to play. (अर्थ: मैं खेलना चाहता हूँ।)

Exercises

Fill in the Blanks:-

  1. Why __________ you __________ (study) for the exam?
  2. When __________ she __________ (leave) for the airport?
  3. __________ they __________ (attend) the meeting tomorrow?
  4. What __________ you __________ (do) if it rains?
  5. __________ he __________ (work) late tonight?
  6. Where __________ we __________ (meet) tomorrow?
  7. How many pages __________ you __________ (read) for homework last night?
  8. __________ they __________ (take) the dog for a walk every morning?
  9. Why __________ she __________ (cry)?
  10. __________ you __________ (help) me with this project next week?

Translate into English:-

  1. मुझे कल स्कूल जाना है।
  2. उसे रोज़ व्यायाम करना पड़ता है।
  3. हमें अपने दोस्त की मदद करनी पड़ती है।
  4. तुम्हें यहाँ बैठना पड़ा था।
  5. उसको आज पाँच बजे तक काम करना होगा।
  6. मुझे अपने पास रखना पड़ा था।
  7. मेरे भाई को अब स्कूल जाना पड़ेगा।
  8. उसे आज डॉक्टर के पास जाना था।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url