Present Perfect Continuous Tense Examples in Hindi | 100 Sentences
जब कोई कार्य भूतकाल में शुरू हुआ हो और वर्तमान में भी जारी रहे तो ऐसे वाक्यों का अनुवाद Present Perfect Continuous Tense के अनुसार किया जाता है। इस tense के हिंदी वाक्यों में 'रहा है/रही है/रहा हूँ/रहे हैं' इत्यादि प्रयुक्त हैं। सामान्यतः इन वाक्यों के दो types होते हैं:-
- Type 1 ➔ क्रिया + ता (मैं खेल+ता रहा हूँ।)
- Type 2 ➔ समय + क्रिया (मैं 3 घंटे से + खेल रहा हूँ।)
आमतौर पर दैनिक बोलचाल में type 2 वाले वाक्यों का प्रयोग ज्यादा देखने को मिलता है। Type 1 वाले वाक्य बहुत कम या किसी विशेष सन्दर्भ में ही प्रयोग किये जाते है।
इस आर्टिकल को पढने से पहले आपने Present Perfect Tense का अध्ययन अवश्य ही किया होगा। ध्यान दें कि present perfect tense में भी कार्य भूतकाल में ही शुरू हुआ होता है, लेकिन वे कार्य भूतकाल में ही समाप्त हो चुके होते हैं। वर्तमान में केवल उनका प्रभाव प्रदर्शित होता है जबकि Present Perfect Continuous Tense में कार्य भूतकाल में शुरू होकर वर्तमान काल में भी जारी रहता है।
Present Perfect Continuous Tense में for/since एवं has/have का प्रयोग किया जाता है जिन्हें आप दिए गए links पर जाकर विस्तार से पढ़ सकते है। इस लेख में हमलोग केवल इनके structure और examples को समझेंगे, जिन्हें 5 भागों में विभाजित किया गया है।
- Affirmative Sentences
- Negative Sentences
- Interrogative sentences (Yes-No Type)
- Wh Question Sentences
- Negative Interrogative Sentences
Affirmative Sentences
Structure |
---|
Subject + Have/Has + Been + V4 + Complement |
- मैं सुबह से किताबें पढ़ रहा हूँ। ➔ I have been reading books since morning.
- वह दो घंटे से खाना बना रही है। ➔ She has been cooking for two hours.
- वे लोग तीन घंटे से क्रिकेट खेल रहे हैं। ➔ They have been playing cricket for three hours.
- हमलोग 6 बजे से बस का इंतज़ार कर रहे हैं। ➔ We have been waiting for the bus since 6 AM.
- बच्चे एक घंटे से टीवी देख रहे हैं। ➔ The kids have been watching TV for an hour.
- मैं आठ बजे से घर साफ़ कर रहा/रही हूँ। ➔ I have been cleaning the house since 8 AM.
- वे लोग एक घंटे से पार्क में टहल रहे हैं। ➔ They have been walking in the park for an hour.
- वह छः महीने से अंग्रेजी सीख रहा है। ➔ He has been learning English for six months.
- वह दो घंटे से नाच रही है। ➔ She has been dancing for two hours.
- वे लोग एक महीने से यात्रा कर रहे हैं। ➔ They have been traveling for a month.
- वह 30 मिनट से कार धो रहा है। ➔ He has been washing the car for 30 minutes.
- हमलोग 4 बजे से अपने दोस्त का इंतज़ार कर रहे हैं। ➔ We have been waiting for our friend since 4 PM.
- वह पिछले सप्ताह से स्वेटर बुन रही है। ➔ She has been knitting a sweater since last week.
- वे लोग जनवरी से नया घर बना रहे हैं। ➔ They have been building a new house since January.
- वह सुबह से गाड़ी चला रहा है। ➔ He has been driving since morning.
- वह एक घंटे से अपनी चाभी ढूंढ रही है। ➔ She has been looking for her keys for an hour.
- वह 45 मिनट से तैर रहा है। ➔ He has been swimming for 45 minutes.
- वह 5 साल से अंग्रेजी पढ़ा रही है। ➔ She has been teaching English for five years.
- वे लोग पिछले सप्ताह से सड़क की मरम्मत कर रहे हैं। ➔ They have been repairing the road since last week.
- तुम एक घंटे से फ़ोन पर बात कर रहे हो। ➔ You have been talking on the phone for an hour.
Negative Sentences
Structure |
---|
Subject + Have/Has + Not + Been + V4 + Complement |
- वह हफ़्तों से नहीं खेल रहा है। ➔ He has not been playing for weeks.
- हमलोग पिछली गर्मी की छुट्टियों से यात्रा नहीं कर रहे हैं। ➔ We have not been traveling since last summer.
- तुम एक महीने से व्यायाम नहीं कर रहे हो। ➔ You have not been exercising for a month.
- बच्चे दो घंटे से हो-हल्ला नहीं कर रहे हैं। ➔ The children have not been making a noise for two hours.
- वह पिछले शुक्रवार से काम नहीं कर रही है। ➔ She has not been working since last Friday.
- वह एक हफ्ते से अख़बार नहीं पढ़ रहा है। ➔ He has not been reading the newspaper for a week.
- वह कल से घर साफ़ नहीं कर रही है। ➔ She has not been cleaning the house since yesterday.
- हमलोग जुलाई से नहीं मिल रहे हैं। ➔ We have not been meeting since July.
- तुम एक हफ्ते से पौधों में पानी नहीं डाल रहे हो। ➔ You have not been watering the plants for a week.
- वे लोग आज से फिल्म नहीं देख रहे हैं। ➔ They have not been watching since today.
- तुम पिछले कुछ दिनों से क्लास नहीं आ रहे हो। ➔ You have not been attending classes for the past few days.
- वे लोग पिछले महीने से बगीचे में काम नहीं कर रहे हैं। ➔ They have not been working on the garden since last month.
- वह पिछले तीन हफ़्तों से कपड़े नहीं सिल रही है। ➔ She has not been sewing clothes for the last three weeks.
- मैं सोमवार से योग नहीं कर रहा हूँ। ➔ I have not been practicing yoga since Monday.
- तुम बहुत दिनों से पत्र नहीं लिख रहे हो। ➔ You have not been writing letters for a long time.
- वह पिछले साल से गेराज साफ़ नहीं कर रहा है। ➔ He has not been cleaning the garage since last year.
- वे लोग मार्च से मछली नहीं मार रहे हैं। ➔ They have not been fishing since March.
- वह एक महीने से जिम नहीं जा रही है। ➔ She has not been going to the gym for a month.
- पूजा एक हफ्ते से विडियो गेम नहीं खेल रही है। ➔ Puja has not been playing video games for a week.
- मैं पिछले कुछ दिनों से समाचार नहीं देख रहा हूँ। ➔ I have not been watching the news for the past few days.
Interrogative sentences (Yes-No Type)
Structure |
---|
Have/Has + Subject + Been + V4 + Complement |
- क्या वह दो हफ्ते से खाना बनाना सीख रही है? ➔ Has she been learning to cook for two week?
- क्या वह एक महीने से उपन्यास पढ़ रहा है? ➔ Has he been reading the novel for a month?
- क्या तुम रात से परीक्षा के लिए पढाई कर रहे हो? ➔ Have you been studying for the exams since last night?
- क्या वे लोग तीन घंटे से बगीचे की सफाई कर रहे हैं? ➔ Have they been cleaning the garden for three hours?
- क्या आपलोग सुबह से घर सजा रहे हैं? ➔ Have you been decorating the house since morning?
- क्या वह 45 मिनट से टाइप कर रहा है? ➔ Has he been typing for 45 minutes?
- क्या आप 7 बजे से पौधों में पानी डाल रहे हैं? ➔ Have you been watering the plants since 7 AM?
- क्या वह पिछले 3 दिनों से अपने कमरे को रंग कर रही है? ➔ Has she been painting her room for the last three days?
- क्या वे लोग शाम चार बजे से वेब सीरीज देख रहे हैं? ➔ Have they been watching the web series since 4 PM?
- क्या वह कक्षा में घंटे से पढ़ा रहा है? ➔ Has he been teaching in the class for two hours?
- क्या आप गाड़ी चलाते रहे हैं? ➔ Have you been driving?
- क्या वह पिछले छः महीने से अंग्रेजी सीख रहा है? ➔ Has he been learning English for the past six months?
- क्या वह सुबह से लिख रही है? ➔ Has she been writing since the morning?
- क्या आप एक घंटे से शतरंज खेल रहे हैं? ➔ Have you been playing chess for an hour?
- क्या वह महीनों से ऑनलाइन टुटोरिअल देख रही है? ➔ Has she been watching online tutorials for months?
- क्या आप दोपहर से अपना कमरा साफ़ कर रहे हैं? ➔ Have you been cleaning your room since noon?
- क्या वह पिछले महीने से प्रतिदिन दौड़ रहा है? ➔ Has he been running daily for the past month?
- क्या वह 30 मिनट से योग कर रही है? ➔ Has she been doing yoga for 30 minutes?
- क्या तुम चार घंटे से दोस्तों से चाट कर रहे हो? ➔ Have you been chatting with friends for four hours?
- क्या वह पिछले छः महीनों से एक उपन्यास लिख रहा है? ➔ Has he been writing a novel for the last six months?
Wh Question Sentences
Structure |
---|
Question Word + Have/Has + Subject + Been + V4 + Complement |
- आप सुबह से क्या कर रहे है? ➔ What have you been doing since morning?
- वह एक घंटे से क्यों चिल्ला रही है? ➔ Why has she been crying for an hour?
- वे लोग कहाँ घूमते रहे हैं? ➔ Where have they been traveling?
- वह कैसे पढता रहा है? ➔ How has he been studying?
- वह आधे घंटे से किससे बात कर रही है? ➔ Who has she been talking to for half an hour?
- वे लोग दिन भर क्या पकाते रहे हैं? ➔ What have they been cooking all day?
- वह शाम से क्यों दौड़ रहा है? ➔ Why has he been running since evening?
- हमलोग कब से यह गलती करते रहे हैं? ➔ When have we been making this mistake?
- पिछले सप्ताह से कौन पढ़ा रहा है? ➔ Who has he been teaching since last week?
- तुम पिछले कुछ दिनों से क्या पढ़ रहे हो? ➔ What have you been reading for the past few days?
- वह देर रात तक क्यों काम करती रही है? ➔ Why has she been working late night?
- वह अपने अध्ययन के लिए किससे मिलती रही है? ➔ Who has she been meeting for her study?
- वे लोग घर में घंटों से क्या ठीक कर रहे हैं? ➔ What have they been fixing in the house for hours?
- वह घर में एक महीने से क्यों रह रहा है? ➔ Why has he been living in the house for a month?
- तुम पिछले हफ्ते से कहाँ घूम रहे हो? ➔ Where have you been roaming since last weekend?
- वह किसकी मदद करता रहा है? ➔ Who has he been helping?
- तुम एक महीने से क्या लिख रहे हो? ➔ What have you been writing for a month?
- वह एक साल से किससे मिल रही है? ➔ Who has she been meeting for a year?
- वे लोग बसंत के मौसम से अपने बगीचे में क्या उगा रहे हैं? ➔ What have they been growing in the garden since spring?
- वह हाल-फ़िलहाल से नयी भाषा क्यों सीख रहा है? ➔ Why has he been learning a new language recently?
Negative Interrogative Sentences
Structure |
---|
क्या से शुरू होने वाले वाक्यों के लिए Have/Has + Subject + Not + Been + V4 + Complement प्रश्न वाले शब्द बीच में आने वाले वाक्यों के लिए
Question word + Have/Has + Subject + Not + Been + V4 +
Complement
|
- क्या तुम 16 अगस्त से अध्ययन नहीं कर रहे हो? ➔ Have you not been studying since 16 August?
- क्या वह एक घंटे से टाइप नहीं कर रही है? ➔ Has she not been typing for one hours?
- क्या वह एक महीने से किताब नहीं पढ़ रहा है? ➔ Has he not been reading the book for a month?
- क्या हमलोग पिछले महीने से प्रतिदिन व्यायाम नहीं कर रहे हैं? ➔ Have we not been exercising regularly for the last month?
- क्या वह पिछले दो घंटे से खाना नहीं बना रही है? ➔ Has she not been cooking for the past two hours?
- क्या आप बहुत ज्यादा नहीं सोचते रहे हैं? ➔ Have you not been thinking too much?
- क्या वे लोग पिछले सप्ताह से वेब सीरीज नहीं देख रहे हैं? ➔ Have they not been watching the web series for the past week?
- क्या आप पिछली छुट्टियों से बहाना नहीं बना रहे हैं? ➔ Have you not been making excuse since last holiday?
- क्या वह पिछले छः महीनो से अंग्रेजी नहीं सीख रही है? ➔ Has she not been learning English for the past six months?
- क्या वह जनवरी से अपना उपन्यास नहीं लिख रहा है? ➔ Has he not been writing his novel since January?
- वे लोग पिछले साल से कहाँ यात्रा नहीं कर रहे हैं? ➔ Where have they not been traveling for last year?
- वह कैसे अपनी परीक्षा की तैयारी नहीं करता रहा है? ➔ How has he not been preparing for his examination?
- आप पिछले सप्ताह से क्या नहीं पढ़ रहे हैं? ➔ What have you not been reading for the past week?
- वह हफ़्तों से क्यों नही पढ़ रहा है? ➔ Why has he not been studying for weeks?
- वह किसकी मदद नहीं करती रही है? ➔ Who has he not been helping?
- वे लोग पिछले कुछ दिनों से खाना क्यों नहीं बना रहे हैं? ➔ Why have they not been cooking for the past few days?
- आप आपने बेटे को क्यों नहीं डांटते रहे हैं? ➔ Why have you not been scolding you son?
- वह पिछले सप्ताह से किनसे संपर्क नहीं कर रही है? ➔ Who has she not been contacting for the past week?
- आप तीन दिन से जिम में कसरत क्यों नहीं कर रहे हैं? ➔ Why has he not been working out at the gym for three days?
- बच्चे लोग 5 दिन से क्यों नहीं खेल रहे हैं? ➔ Why has the children not been playing for 5 days?