माधवपुर - Part 1

Last Updated: सितंबर 04, 2024
A detective standing on Madhavpur patform, train going away

"चाय.. चाय ले लो.., चाय", इस आवाज से मेरी नींद खुल गई। घड़ी में देखा तो अभी रात के ग्यारह बज रहे थे। ”भय्या एक चाय... कितने हुए?"

"दस रुपए", उन्होंने कहा, मैने पैसे दिए और आसाम के मशहूर चाय की चुस्की लेने लगा। मेरा नाम राघव शर्मा है, घर दिल्ली में है और पेशे से मैं एक निजी जासूस हूं।

आसाम के एक गांव, माधवपुर में, पिछले 15 दिनों में दो हत्याएं हो चुकी थी। मेरे क्लाइंट ने मुझे टेलीफोन पर बताया की पुलिस ने सुसाइड बताकर दोनो केस बंद कर दिए।

पुलिस के द्वारा कोई भी गंभीर जांच नही की गई थी। गांव वालों का मानना था की कुणाल बरुआ की हवेली में किसी आत्मा का साया है, जो लोगों को उसकी जान लेने पर मजबूर कर रहा था।

पुलिस की रिपोर्ट में लिखा गया कि कुणाल बरुआ और उसकी बहू उर्मिला बरुआ ने दूसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी।

थोड़ी देर में ट्रेन की रफ्तार एक तेज हॉर्न के साथ धीमी होने लगी, मेरा स्टेशन आने वाला था। नवंबर का महीना था, सर्दियां शुरू ही हुई थी। मैं दरवाजे के पास खड़ा होकर ट्रेन के रुकने का इंतजार करने लगा।

"आप यहीं उतरने वाले हैं क्या साहब?" एक मेला सा कंबल लपेटे हुए आदमी ने मुझे टकटकी निगाहों से घूरते हुए पूछा। उसका चेहरा कुछ जाना पहचाना लग रहा था। याद आया! यह वही आदमी था जिसने मुझे अभी चाय पिलाई थी।

"हां, यहां मेरा एक दोस्त रहता है, उसी से मिलने जा रहा हूं।"

"कौन, अनिल बरुआ?" उसने बड़े आराम से पूछा मानो वह सब कुछ जानता हो। मैं चौंक गया, उसे यह बात कैसे पता थी।

"आप जानते हैं उसे?" मैंने पूछा और बैग हाथ में लिए स्टेशन की और झांकने लगा। ट्रेन की रफ्तार धीमी थी पर अभी रुकी नही थी।

"साब, आपका स्टेशन आ गया!" अचानक से चिल्लाते हुए उसने मुझे ट्रेन से धक्का दे दिया। मैंने दौड़ते दौड़ते किसी तरह खुद को गिरने से बचाया और वापस उसी दरवाजे की ओर भागा लेकिन तब तक ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली।

मैं हैरान था, यदि वह मुझे धक्का न देता तो स्टेशन पर उतर भी न पाता। क्योंकि ट्रेन इस स्टेशन पर रुकी ही नही। आखिर वह था कौन और अनिल बरुआ को कैसे जानता था? क्या वह एक जासूस था या अपराधी?

चांदनी रात थी, आसमान पूरा साफ़ था, हवा ठंडी और उसमे रूखापन था। पूरा स्टेशन खाली था, न बिजली, न कोई आदमी। दूर जाती ट्रेन की आवाज अब धीरे धीरे गहरे सन्नाटे में तब्दील होने लगी। मैने घड़ी में अपनी निगाहें डाली 11 बजकर 40 मिनट हो रहे थे।

मेरे सामने एक बड़ा सा पीले रंग का बोर्ड खड़ा था, जिसपर लिखा था - माधवपुर।

Read Part 2

===========

इस कहानी को अंग्रेजी में सुनने के लिए नीचे एक button दिया गया है। बटन पर क्लिक करने के पश्चात् आपको एक computer voice सुनाई देगी। लिखे हुए वाक्यों को देखते हुए कहानी को सुने, एसा करने से आप पाएंगे की जिन शब्दों के अर्थ आप नहीं जानते थे उनका भी मतलब समझ आ रहा होगा। कहानी ख़त्म होने के बाद इसे दूसरी बार केवल बोलकर पढ़ें। इस अभ्यास से आपके उच्चारण में सुधार आएगा।

कहानी के अगले पार्ट्स में भी इसी प्रक्रिया को दोहराए। ऐसा करने से आप बहुत सारे शब्दों को बिना रटे सीख जायेंगे।

Note : Text-to-Speech का button कुछ पुराने ब्राउज़र में काम नहीं भी कर सकता है। यह फीचर Chrome Browser के लिए अनुकूल है।

"Tea.., take tea.., tea..", I woke up with this voice. Looking at the watch, it was now eleven o'clock in the night. "Bhayya a tea ... how much?"

"Ten Rupees", he said, I gave him money and started sipping the famous tea of Assam. My name is Raghav Sharma, my home is in Delhi, and by profession I am a private detective.

In a village of Assam, Madhavpur, there were two murders in the last 15 days. My client told me over the telephone that the police closed both cases by stating it a suicide.

The police conducted no serious investigation. The villagers believed that Kunal Barua's mansion contained a soul, which was forcing people to kill themselves.

The police report wrote that Kunal Barua and his daughter-in-law Urmila Barua jumped from the second floor and gave their lives.

After a while, the train's speed slowed down with a sharp horn, my station was about to come. It was the month of November, and the winter season had just started. I stood near the door and started waiting for the train to stop.

"Are you going to descend here, saab?" A dirty blanket-wrapped man asked staring at me. His face seemed to be somewhat known. I recalled! This was the same man who had just given me tea.

"Yes, I have a friend here, I am going to meet him."

"Who, Anil Barua?" He asked very comfortably as if he knew everything. I was shocked, how did he know this?

"Do you know him?" I asked and started looking at the station with the bag in hand. The speed of the train was slow but had not stopped yet.

"Saab, your station arrived!" Suddenly he shouted and pushed me from the train. I somehow saved myself from falling while running and ran back to the same door but by then the train gained momentum.

I was surprised, if he did not push me, I would not even get down at the station. Because the train did not stop at this station. After all, who was he, and how he knew Anil Barua? Was he a detective or a criminal?

It was a moonlit night, the sky was completely clear, the wind was cold and there was dryness in it. The entire station was empty, there was neither electricity nor any man. The sound of the train going away, now slowly began to turn into deep silence. I put my eyes on the watch, it was 11:40.

A big yellow board was placed in front of me, on which it was written - Madhavpur.

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url