माधवपुर - Part 2

Last Updated: सितंबर 15, 2024
Madhavpur railway notice hindi story

साल 1967

1960 के दशक में झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा के नजदीक पुरुलिया जिले में एक रेलवे स्टेशन की स्थापना की गई, जिसका नाम था बेगुन कोदार। स्टेशन की स्थापना के कुछ ही सालों बाद सरकार द्वारा इसे "भूतिया" घोषित कर बंद कर दिया गया था।

स्थानीय लोगों द्वारा बताया जाता है की एक दिन रेलवे पटरी पर एक जवान महिला की लाश मिली थी, उस दिन के बाद से सब कुछ बदल गया।

मौत के कारण का कोई ठोस प्रमाण उपलब्ध नहीं है, कुछ लोग कहते हैं की उन्हें रेलवे कर्मचारियों द्वारा मारा गया था जबकि कुछ लोगों का मानना है उसने आत्महत्या की थी।

उस घटना के बाद वहां के लोगों ने कई बार सफेद साड़ी में उसके साये को देखा था। वह साया सप्ताह में दो बार केवल उसी दिन दिखाई देती थी जिस दिन उसकी मौत हुई थी। एक सुबह के वक्त, सूरज निकलने से पहले और दूसरी बार रात के समय।

शाम होने के बाद आस पास के लोग स्टेशन की तरफ जाने से भी कतराते थे।

बाहर के लोग इन कहानियों को मनगढ़ंत बताकर इसपर विश्वास नहीं करते थे। सनसनी तब फेल गई जब वहां के स्टेशन मास्टर ने स्वयं इसकी पुष्टि की। वह उस साये को सबसे नजदीक से देखकर जीवित बचने वालों में से एक था।

इसके कुछ ही दिनों बाद स्टेशन मास्टर की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई। मौत कैसे हुई इसका पता कोई भी नही लगा पाया।

यह घटना 1967 की थी, इस खबर को कई बड़े अखबारों ने छापा था। रेलवे के कर्मचारी अब वहां काम करने से मना करने लगे। रात में जब कोई ट्रेन वहां से गुजरती है तो यात्रियों को पहले ही सूचित कर दिया जाता की बेगुन कोदार स्टेशन आने वाला है। आज भी लोग डर के मारे ट्रेन की खिड़कियां और दरवाजे बंद कर लेते हैं।

बेगुन कोदार की घटना धीरे धीरे पूरे भारत में फेल गई, और अब एक डरावनी लोककथा के रूप में प्रचलित है।

साल 2002

"अगला स्टेशन?" ट्रेन के पायलट विश्वजीत रॉय ने अपने सहायक पायलट अरूप घोष को देखते हुए पूछा।
अरूप, "माधवपुर सर।"

विश्वजीत, "इस स्टेशन पर आज तक किसी यात्री को देखा है?"
अरूप, "मैने तो नही देखा है।"

विश्वजीत, "सरकार इसे बंद क्यों नही कर देती है?"
अरूप, "जैसे बेगुन कोदार को बंद किया था?"

विश्वजीत, "हां बिलकुल। तुम्हे क्या लगता है? क्या तुम इन चीजों को मानते हो?”
अरूप, "पता नही, पर मैं समझता हूं की ब्रह्मांड में ऐसी भी शक्तियां है जिन्हे हमलोग नही जानते।"

विश्वजीत, "तो क्या भूत-प्रेत हैं?"
अरूप, "मुझे तो नही लगता।"

विश्वजीत, "मैं एक औरत को बचपन से जानता हूं, वह पढ़ी लिखी नही है। एक दिन उसके ऊपर कोई भूत सवार हो गया। वह अजीब-अजीब आवाजें निकाल रही थी। घर वाले उसे लुम्बिनी पार्क मेंटल हॉस्पिटल ले गए। डॉक्टरों ने उसे दो दिन तक निगरानी में रखा, पता चला की वह हिब्रू भाषा बोल रही थी।"

अरूप, "हिब्रू भाषा?"

विश्वजीत, "हां और चौंकाने वाली बात यह थी कि वह अपने जीवन में किसी भी व्यक्ति को नही जानती थी जो हिब्रू बोलता हो।"

अरूप, "क्या वो ठीक हुई?"
विश्वजीत, "डॉक्टरों ने बहुत सारी दवाइयां आजमाई, वह बेहोश हो जाती और होश में आने के बाद फिर बड़बड़ाने लगती। एक मौलवी साहब आए उसने कुछ पढ़कर उसके ऊपर पानी छींटा और वो ठीक हो गई। सभी डॉक्टर हैरान रह गए। तुम इसे कैसे देखते हो?"

अरूप, "सिग्नल की बत्ती नहीं जल रही है।"
विश्वरूप, "क्या?”

अरूप, "स्टेशन से कोई सिग्नल नही दे रहा है।"
"कंट्रोल रूम से बात करो" विश्वजीत ने झल्लाते हुए कहा।

"कंट्रोल रूम, 5959 कामरूप एक्सप्रेस बोल रहा हूं, मुझे स्टेशन से कोई सिग्नल नही मिल रहा है, ओवर।"

"कंट्रोल रूम, फिर से 5959 कामरूप एक्सप्रेस बोल रहा हूं, मुझे स्टेशन से कोई सिग्नल नही मिल रहा है, ओवर।" कोई जवाब नही आ रहा है, अरूप ने कहा। 

"किसी को कुछ नही पड़ी है, सब सो रहे होंगे।" खिसयाकर विश्वजीत ने हॉर्न बजाते हुए ट्रेन की रफ्तार धीमी कर दी। उसने फिर से हॉर्न बजाई पर कोई सिग्नल नही मिला।

"यहां चल क्या रहा है? डिब्रूगढ़ के कंट्रोल रूम से संपर्क करके देखो।" विश्वजीत ने संदेहास्पद भाव से कहा।

अरूप:

"डिब्रूगढ़ कंट्रोल, ट्रेन नंबर 5959, कामरूप एक्सप्रेस बोल रहा हूं। सिग्नल KM 156/4 पर हूं, ओवर।"

कंट्रोल रूम:

"5959 कामरूप एक्सप्रेस, कंट्रोल बोल रहा हूं, आगे बोलिए, ओवर।"

अरूप:

"हम KM 156/4 से 20 km/h की स्पीड से आगे बढ़ रहे हैं, माधवपुर स्टेशन 200 मीटर की दूरी पर है, रुकने की अनुमति चाहिए, ओवर।"

कंट्रोल रूम:

"5959 कामरूप एक्सप्रेस, आपको स्टेशन पर रुकने की अनुमति नहीं दी जाती है, ट्रेन की रफ्तार बढ़ाकर वहां से जल्दी निकलये, ओवर।"

यह सुनते ही दोनो पायलट के होश उड़ गए। बिना कुछ सोचे अरूप ने तुरंत जवाब दिया:

"5959 कामरूप एक्सप्रेस, समझ गया, ट्रेन की रफ्तार बढ़ा रहा हूं, ओवर एंड आउट।"

ट्रेन अभी प्लेटफार्म से ही गुजर रही थी, वॉकी-टॉकी रखते ही विश्वजीत ने ट्रेन की स्पीड फुल कर दी और वहां से निकल गए।

पीछे स्टेशन में केवल एक व्यक्ति छूट गया, वह था - डिटेक्टिव राघव शर्मा।

Read Part 3

The year 1967

In the 1960s, a railway station named Begun Kodar was established in Purulia district near the border of Jharkhand and West Bengal. Within a few years of its establishment, the station was declared "haunted" by the government and closed down.

Locals say that everything changed after the day a young woman's body was found on the railway track.

There is no concrete evidence available about the cause of death, some say she was killed by railway employees while some believe she committed suicide.

After that incident, people there saw her shadow in a white saree many times. The shadow was seen only twice a week on the day of her death. Once in the morning, before sunrise, and the second time at night.

The People around were reluctant to even go towards the station after dusk.

Outsiders did not believe these stories, calling them fabricated. The sensation spread when the station master himself confirmed it. He was one of the few who survived after seeing that shadow from the closest.

A few days after this, the station master died mysteriously. No one could find out how he died.

This incident was of 1967, and this news was published in many big newspapers. Railway employees now started refusing to work at that station. When a train passes through there at night, the passengers are informed in advance that Begun Kodar station is about to arrive. Even today people close the windows and doors of the train out of fear.

The incident of Begun Kodar gradually spread throughout India, and is now popular as a scary folktale.

The year 2002

"Next station?" asked the train's pilot Vishwajit Roy, looking at his co-pilot Arup Ghosh.
Arup, "Madhavpur Sir."

Vishwajit, "Have you seen any passenger at this station till date?"
Arup, "I have not seen."

Vishwajit, "Why doesn't the government shut it down?"
Arup, "Like they did with Begun Kodar?"

Vishwajit, "Yes, of course. What do you think? Do you believe in these things?"
Arup, "I don't know, but I think there are powers in the universe that we don't know about."

Vishwajit, "So are there ghosts?"
Arup, "I don't think so."

Vishwajit, "I have known a woman since childhood, she is not educated. One day she got possessed by a ghost. She was making strange noises. Her family took her to Lumbini Park Mental Hospital. The doctors kept her under observation for two days, they found out that she was speaking Hebrew."

Arup, "Hebrew?"

Vishwajit, "Yes, and the surprising thing was that she did not know anyone in her life who spoke Hebrew."
Arup, "Did she get well?"

Vishwajit, "The doctors tried a lot of medicines, she would faint and after regaining consciousness, she would start mumbling again. A Maulvi sahab came, he read something and sprinkled water on her and she got well. All the doctors were surprised. How do you see this?"

Arup, "The signal light is not on."
Vishwajit, "What?"

Arup, "No one is giving a signal from the station."

"Talk to the control room," Vishwajit said irritably.

"Control room, 5959 Kamrup Express, I am not getting any signal from the station, over."

"Control room, 5959 Kamrup Express, speaking again I am not getting any signal from the station, over." There was no response, Arup said.

"No one is bothered, everyone must be sleeping." Grumpily Vishwajit blew the horn and slowed down the train. He blew the horn again but did not get any signal.

"What is going on here? Contact the control room in Dibrugarh." Vishwajit said suspiciously.

Arup:

"Dibrugarh control, train number 5959, Kamrup Express. I am at signal KM 156/4, over."

Control room:

"5959 Kamrup Express, this is control, please say further, over."

Arup:

"We are moving at a speed of 20 km/h from KM 156/4, Madhavpur station is 200 meters away, permission to stop is required, over."

Control room:

"5959 Kamrup Express, you are not allowed to stop at the station, increase the speed of the train, and leave from there quickly, over."

On hearing this, both the pilots were shocked. Without thinking, Arup immediately replied:

"5959 Kamrup Express, understood, I am increasing the speed of the train, over and out."

The train was just passing through the platform, Vishwajeet increased the speed of the train to full speed as soon as he put down the walkie-talkie and left from there.

Only one person was left behind at the station, he was - Detective Raghav Sharma.

To be Continued...

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url