Use of Wanna, Gonna and Gotta in Hindi

Last Updated: सितंबर 04, 2024

कुछ विद्वान लोग आलास को Creativity का जननी मानते हैं, और मैं यह समझता हूँ की किसी कार्य को शॉर्टकट तरीके से करना हो तो वह काम किसी आलसी व्यक्ति को दे दिया जाये। हाँलाकि यह Microsoft के owner, Bill Gates के शब्द हैं लेकिन ऐसा ही कुछ हमें अंग्रेजी भाषा के साथ भी देखने को मिलता है।

जब लोगों को पुरा शब्द बोलने में आलस आये तो शब्दों को मिलकर एक नए शब्द का निर्माण कर देते हैं। हांलाकि इसमें सहूलियत को भी consider किया जाता है। इसी सन्दर्भ में हमलोग समझेंगे की किस प्रकार से wanna, gonna और gotta शब्द का प्रयोग किया जाता है और इसके अर्थ क्या हैं।

use of wanna, gonna and gotta explained in hindi

Wanna

Wanna शब्द को 'want to' का पर्याय कहा जा सकता है, बोलचाल की भाषा में इसका प्रयोग बहुत ही ज्यादा प्रचलित हो चूका है।

Full form: Want to (चाहता/चाहती हूँ/हूँ)

Meaning in Hindi: 'Wanna' का मतलब 'चाहता/चाहती हूँ/हूँ' होता है।

Example:

  • I wanna eat pizza.
    • I want to eat pizza.
    • मैं पिज़्ज़ा खाना चाहता हूँ।
  • Do you wanna go to the movies?
    • Do you want to go to the movies?
    • क्या तुम फिल्म देखने जाना चाहते हो?
  • Do you wanna play?
    • Do you want to play?
    • क्या तुम खेलना चाहते हो?
  • Do you wanna come with us?
    • Do you want to come with us?
    • क्या तुम हमारे साथ आना चाहते हो?
  • She doesn't wanna talk about it.
    • She does not want to talk about it.
    • वह इस बारे में बात नहीं करना चाहती है।

Gonna

जब कोई कार्य कुछ ही क्षण में किया जाने वाला हो तो ऐसे वाक्यों को बोलते समय wanna शब्द का प्रयोग किया जाता हैं। इस शब्द का प्रयोग 'जा रहा हूँ' के अर्थ में नहीं किया जाता है।

Full form: Going to (जाने वाला/वाली/वाले हैं)

Meaning in Hindi: 'Gonna' का मतलब 'करने वाला हूँ/है/हो' या 'जाने वाला हूँ/है/हो' होता है।

Example:

  • I'm gonna go to the market.
    • I am going to the market.
    • मैं बाजार जाने वाला हूँ।
  • He's gonna call you.
    • He is going to call you.
    • वो तुम्हें कॉल करने वाला है।
  • Are you gonna eat that?
    • Are you going to eat that?
    • क्या तुम उसे खाने वाले हो?
  • You're gonna like this place!
    • You are going to like this place!
    • तुम इस जगह को पसंद करने वाले हो!
  • It's gonna rain tomorrow.
    • It is going to rain tomorrow.
    • कल बारिश होने वाली है।

Gotta

Gotta का प्रयोग तब किया जाता है जब कोई कार्य को करना जरुरी हो, यह 'got to' का एक संक्षिप्त रूप है। 

Full form: Got to (करना होगा/करना है)

Meaning in Hindi: 'Gotta' का मतलब 'करना होगा', 'करना है', या 'ज़रूरी है' होता है।

Example:

  • I gotta go now.
    • I got to go now.
    • मुझे अब जाना होगा।
  • You gotta finish your homework.
    • You got to finish your homework.
    • तुम्हें अपना होमवर्क पूरा करना है।
  • We gotta talk.
    • We got to talk.
    • हमें बात करनी है।
  • She gotta go to the doctor.
    • She got to go to the doctor.
    • उसे डॉक्टर के पास जाना है।
  • You gotta believe in yourself!
    • You got to believe in yourself!
    • तुम्हे खुदपर यकीन करना है।

Wanna, Gonna और Gotta में औपचारिकता का स्तर

ध्यान रहे की इन शब्दों वाले वाक्यों में subject (you) को आप न समझकर 'तुम' समझा जाता है, इसलिए अगर किसी व्यक्ति के साथ respectfully बात करना हो तो इन शब्दों का प्रयोग न करें, अन्यथा वह offend हो सकता/ती है।

Wanna, Gonna और Gotta को informal शब्द माना जाता है और इनका प्रयोग आम बोलचाल, टेक्स्ट मेसेज या फिर गाने वगैरह लिखने में किया जाता है। जब formal writing की बात हो तो वहां इन शब्दों का full form प्रयोग में लाना ही उचित रहता है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url